Header Ads

बेसिक स्कूल में 'कौन बनेगा करोड़पति' की तर्ज पर 'कौन बनेगा सैकड़ापति', शिक्षक का हॉट सीट पर बच्चों से सवाल-जवाब!, देखें यह नवाचार


ये महाराजगंज के जावेद हैं। एक प्राथमिक विद्यालय पर बतौर शिक्षक तैनात हैं। स्कूल के बच्चो को "कौन बनेगा सैकड़ापति " नाम के खेल से बच्चो का सामान्य ज्ञान बढ़ा रहें है । अगर ऐसे शिक्षक शिक्षा देने लगे तो बच्चो का भविष्य जरूर उज्वल होगा.

महराजगंज. उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई नकारात्मक बातें आप कह-सुन सकते हैं. लेकिन, कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती हैं जो अत्यंत प्रशंसनीय होते हैं. ऐसा ही समाचार महाराजगंज से सामने आया है जिसमें विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को लेकर शिक्षक का समर्पण साफ नजर आ रहा है. दरअसल, निचलौल तहसील के प्राथमिक विद्यालय, रौतार के एक सहायक अध्यापक जावेद आलम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर विद्यालय में ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी खबर सोशल मीडिया में आने के बाद लोग शिक्षक की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

देखें यह वीडियो

कोई टिप्पणी नहीं