Header Ads

छूटे छात्रों की परीक्षा कराने पर बोर्ड सख्त


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए अहम निर्णय लिया है। छूटे छात्रों को परीक्षा में शामिल करने पर बोर्ड सख्त हो गया है।


बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालयों के सचिवों को निर्देश दिया है कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन न करने पाने वाले विद्यार्थियों को क्षेत्रीय कार्यालय अनुक्रमांक नहीं आवंटित करेंगे। 2018 से 2022 की परीक्षा तक किस-किस पटल सहायक ने कितने-कितने अंतिम अनुक्रमांकों का आवंटन किया गया है।

इसका पूरा विवरण संबंधित पटल सहायकों का नाम एवं पदनाम की सूचना एक सप्ताह के अंदर देनी है। ब्अब तक क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज और वाराणसी से कोई सूचना नहीं उपलब्ध कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं