Header Ads

486 माध्यमिक विद्यालयों में बनेंगे साइबर क्लब

 486 माध्यमिक विद्यालयों में बनेंगे साइबर क्लब

फिरोजाबाद। साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जिले के सभी 486 माध्यमिक विद्यालयों में साइबर क्लब का गठन किया जाएगा तीन सदस्यीय साइबर क्लब के जरिए जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।





जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 21 राजकीय कॉलेज, 465 अन्य विद्यालय संचालित हैं। इन सभी स्कूल-कॉलेजों में साइबर क्लब का गठन किया जाना है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने साइबर लब के गठन और इससे संबंधित गतिविधियों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजा है। साइबर अपराध रोकने के लिए स्कूल-कॉलेजों के छात्र- छात्राओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है छात्र-छात्राओं को जागरूक करने से वे सग होंगे। साथ ही उनके माता-पिता और अभिभावक भी जागरूक होंगे। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं