Header Ads

डेंगू से परिषदीय शिक्षिका की मौत


प्रयागराज, गंगापार क्षेत्र में डेंगू बुखार का प्रकोप लगातार जारी है। गुरुवार को गौहनिया की डेंगू पीड़ित साधना पटेल (28) की इलाज के दौरान मौत हो गई। गौहनिया निवासी मान सिंह की बेटी साधना कौशाम्बी के भगवतपुर ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं। परिजनों के अनुसार साधना को बुखार होने की शिकायत पर पति डा.रामचंद्र सिंह ने खून की जांच कराई तो डेंगू पॉजिटिव निकला। उन्हें उसी दिन 17 अक्तूबर को प्रीति नर्सिंग होम प्रयागराज में भर्ती कराया गया था।


शिक्षिका गर्भवती थी जिससे डॉक्टर की सलाह पर 18 अक्तूबर की शाम को ऑपरेशन से उनकी डिलीवरी कराई गई। उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद से उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और गुरुवार की सुबह अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई। साधना दो बहनों में छोटी थीं। उनकी मौत से मां मनोरमा देवी, बहन भावना सहित सभी परिजनों का बुरा हाल है। गौरतलब है मान सिंह के छोटे भाई भंवर सिंह भी डेंगू की चपेट में हैं और शहर के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है, वह सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं