Header Ads

प्राथमिक विद्यालय में प्रधान के रहते किसी और झंडारोहण कराने का आरोप

वैनी। विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत झरना की ग्राम प्रधान ने उनके रहते गांधी जयंती पर किसी और से झंडारोहण कराने का आरोप शिक्षामित्र पर लगाया है। डीएम और बीएसए को शिकायती पत्र देकर इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। 



झरना ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान गीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर अपने गांव के शिक्षामित्र पर आरोप लगाया कि 02 अक्तूबर गांधी जयंती के दिन स्कूल पर ग्राम प्रधान के मौजूद होने पर भी किसी अन्य व्यक्ति से उन्होंने ध्वजारोहण करा दिया। कहा कि यह सब चुनावी रंजिश को लेकर द्वेषवश किया गया। इसके अतिरिक्त बीएलओ का भी कार्यभार शिक्षामित्र के जिम्मे हैं, लेकिन गांव में न जाकर व स्कूल पर ही सबको बुलाता है और गांव में राजनीति करते हैं। टोकने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है और जाति विशेष का हवाला देकर फंसाने की बात करता है। अत: इसी सब बातों से परेशान होकर बीएसए और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराकर कार्रवाई करने की मांग किया है। कहा कि अगर जल्द से जल्द करवाई नहीं होती तो गांव के लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं