Header Ads

बरसात के कारण विद्यालयों में रहा अवकाश

बहराइच। तराई में बीते 24 घंटे से जारी भारी बरसात के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त सा हो गया है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में जलभराव के कारण आम लोग घरों में कैद हो कर रह गए हैं। ऐेसे में स्कूलों पहुंचने में होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को जिले में इंटर तक की सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश रहा। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह बिगड़ा रहने की आशंका जतायी है।


बुधवार को दशहरा के उपलक्ष्य में स्कूल कालेजों में सार्वजनिक अवकाश था। जबकि गुरुवार से शहर के कई विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत होनी थी। लेकिन बुधवार सुबह से जारी बरसात के कारण गुरुवार को भी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया। बरसात के कारण ही शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अधिकांश परिषदीय विद्यालयों के परिसर में भारी जलभराव दिखा। बेसिक शिक्षा अधिकारी एआर तिवारी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बरसात के कारण गुरुवार को सभी विद्यालयों में अवकाश रहा। मौसम के खराब बने रहने पर विद्यालयों में अवकाश बढ़ाने पर विचार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं