Header Ads

बीएड काउंसलिंग में 11 हजार ने अपलोड किए अभिलेख, साढ़े नौ हजार विद्यार्थियों ने किया कॉलेजों का चयन

बरेली। बीएड काउंसलिंग के तीसरे दिन प्रदेशभर के 11 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेकर अपने अभिलेख अपलोड किए। लगभग साढ़े नौ हजार विद्यार्थियों ने कॉलेजों का चयन किया। कॉलेजों का आवंटन नौ अक्तूबर को हो जाएगा। विद्यार्थियों को मेसेज और मेल के जरिए इस बारे में सूचना दी जाएगी। विद्यार्थी खुद भी अपने लॉगिन और पासवर्ड का इस्तेमाल कर यह जानकारी ले सकेंगे।


रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग कराई जा रही है। काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों को हाईस्कूल, इंटर, स्नातक के मूल प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करने हैं। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र भी अपलोड किए जाने हैं। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से कहा है कि अभिलेख अपलोड करते समय जल्दबाजी न करें। सभी चीजों को ठीक से चेक करने के बाद ही समिट करें अन्यथा दाखिले में दिक्कतें आ सकती हैं। 


राज्य समन्वयक प्रो. पीवी सिंह का कहना है कि काउंसलिंग की रफ्तार ठीक है। आठ अक्तूबर तक पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नौ अक्तूबर को कॉलेज आवंटित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं