Header Ads

प्रार्थना सभा में बच्चों को दी जाएगी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी



मऊ परिषदीय विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय विद्यार्थियों की सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। भीड़ वाले स्थानों में वाहन स्पीड का ध्यान रखने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, हेलमेट पहनने, यातायात नियमों व चिह्नों का पालन करने आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।





जिले में 1208 परिषदीय विद्यालय है। आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। इनकी संख्या में कमी करने के प्रति बच्चों को जागरुक करने के लिए परिवहन विभाग की पहल पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कवायद तेज हो गई है। परिषदीय विद्यालयों में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना सभा में बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया जाएगा। साथ ही विद्यालयों में अभिभावकों की बैठक होगी जिसमें सड़क सुरक्षा के नियम के प्रति उन्हें भी जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठित की जाएगी। स्कूल परिसर की दीवारों पर यातायात नियम और नारे प्रदर्शित किए जाएंगे। समय समय पर आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी विद्यालयों की सहभागिता तय की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस बारे में सभी बीईओ को निर्देश दिए जा चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं