Header Ads

प्रदेश में 91 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे

 प्रदेश में नए 91 प्राइमरी स्कूल और एक कम्पोजिट स्कूल बहराइच में खोला जाएगा। इस सत्र में सोनभद्र में भी एक जूनियर स्कूल खोला जाएगा। इन नए स्कूलों का निर्माण तीन से चार महीने के अंदर पूरा किया जाएगा।


इसके अलावा अतिरिक्त कक्षा कक्ष, शौचालय समेत सभी निर्माण कार्यों की समय सीमा तय कर दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया है।

इस शैक्षिक सत्र में 91 नए प्राइमरी स्कूल, एक कम्पोजिट स्कूल और एक जूनियर हाईस्कूल को खोलने का राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने मंजूर किया है। लेकिन निर्माण कार्यों की समय सीमा न होने के कारण इसमें लेटलतीफी होती है और समय के साथ निर्माण कार्यों की लागत बढ़ जाने के कारण प्रस्ताव पर अमल नहीं हो पाता। इससे निपटने के लिए समय सीमा का निर्धारण कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं