Header Ads

जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को 30 जून तक बंद करने के डीएम ने निर्देश दे दिए, बेसिक स्कूलों में भी चल रहा ग्रीष्मावकाश


जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को 30 जून तक बंद करने के डीएम ने निर्देश दे दिए, बेसिक स्कूलों में भी चल रहा ग्रीष्मावकाश



Bijnor! जिले में भीषण गर्मी Garmi को देखते हुए समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को 30 जून तक बंद करने के डीएम उमेश मिश्रा ने निर्देश दे दिए हैं। जिले में पहली बार भीषण गर्मी Garmi को देखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र बंद किए गए हैं। District में लगभग 3181 आंगनबाड़ी केन्द्र है।जिले में 2750 आंगनबाड़ी कार्यरत है। करीब पौने दो लाख lakh बच्चे हैं। बेसिक स्कूलों Basic school में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में पहली बार डीएम DM ने समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों को 30 जून June तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।



जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 30 जून June तक समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बंद कर दिए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित रहकर अनुपूरक पुष्टाहार वितरण, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच गृह भ्रमण आदि गतिविधियां सम्पादित की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं