Header Ads

बर्खास्त परिषदीय शिक्षकों को ज्वाइनिंग का उपहार

फिरोजाबाद: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद एसआइटी की सूची में शामिल बर्खास्त शिक्षक घर बैठे वेतन पा रहे हैं। अब न्यायालय ने संबंधित शिक्षकों को स्कूलों में ज्वाइनिंग कराने के निर्देश दिए हैं।


वर्ष 2004-05 में डा. भीमराव आंबेडकर विवि से बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने के आरोप में एसआइटी जांच के बाद पिछले वर्ष तत्कालीन बीएसए डा. अर¨वद पाठक ने 112 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था।

इसके खिलाफ शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने इनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए शिक्षकों को जुलाई 2021 से वेतन देने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में उन्हें घर बैठे वेतन दिया जा रहा है, लेकिन ज्वाइनिंग नहीं दी गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब शासन इन्हें स्कूलों में फिर से ज्वाइन कराने की तैयारी कर रहा है। बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग में उच्चाधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

’>> फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पर बर्खास्त 112 शिक्षकों को कोर्ट से राहत

’>> जुलाई से बिना पढ़ाए घर बैठे पा रहे थे वेतन, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

कोई टिप्पणी नहीं