Header Ads

ऑनलाइन कक्षाओं को लगी सर्दी, घटी उपस्थिति


वाराणसी। मौसम की मार व कड़के की ठंड का असर सिर्फ आम जन जीवन पर ही नहीं बल्कि परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में चलने वाली ऑनलाइन कक्षाओं पर भी पड़ रहा है। स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति तो घटी ही है। खराब मौसम से इंटरनेट भी लड़खड़ाया हुआ है। इसके कारण सरकारी स्कूलों में सप्ताह भर होने पर भी ऑनलाइन क्लास भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी है। बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 70 फीसदी से ज्यादा छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में अनुपस्थित मिल रहे हैं। इन कक्षाओं में कुछ छात्र तो ऐसे हैं जो ऑनलाइन कक्षा शुरू होने के काफी देर बाद जुड़ते हैं।

शिक्षकों के मुताबिक, सर्दी में नेटवर्क भी काफी गड़बड़ होने लगा है। ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों के न जुड़ने पर जब उनसे फोन कर अनुपस्थिति का कारण पूछा जाता है तो वो नेटवर्क की समस्या बताते हैं। वहीं कई बच्चे सर्दी-जुकाम से भी पीड़ित हो रहे हैं, इससे भी वे अनुपस्थित रहने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं