Header Ads

Primary ka master:- स्कूलों के विकास के लिए शिक्षकों और प्रधानों को किया प्रशिक्षित

 Primary ka master:- स्कूलों के विकास के लिए शिक्षकों और प्रधानों को किया प्रशिक्षित

रुद्रपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बृहस्पतिवार को परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष और ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में उन्हें स्कूल के विकास के लिए उनके दायित्वों के बारे में बताया गया। कार्यशाला की शुरूआत उपजिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय ने दीप जलाकर किया।

..
एसडीएम ने कहा कि वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों का बेहतरीन कायाकल्प हुआ है। प्रधान और शिक्षक आपसी समन्वय से कायाकल्प योजना से विद्यालयों का निरंतर उन्मुखीकरण कर रहे हैं। वर्तमान में परिषदीय स्कूलों के शिक्षण व्यवस्था में व्यापक बदलाव हुए हैं। डायट प्रवक्ता अखिलेश कुमार राय ने कहा कि बेसिक शिक्षा में मिशन प्रेरणा तभी सफल हो सकता है, जब सभी एसएमसी अध्यक्ष और सदस्य मिलकर परिषदीय विद्यालय की समस्याओं को समझते हुए उसका निराकरण करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी जया राय ने कहा कि हर शिक्षक के हाथ में बच्चों का भविष्य छिपा होता है। प्रशिक्षण शिविर में एआरपी नर्वदेश्वर मणि, प्रवीण कुमार यादव, लालकृष्ण सिंह, लक्ष्मण, दुर्गेश्वर मिश्र, ब्रजेश राव, देवेंद्र प्रताप यादव, अभिनंदन यति, प्रियंका सिंह, विजय लक्ष्मी, शक्तिनंदन मिश्र आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं