Header Ads

TGT Allocation of Institutions: टीजीटी चयनितों को कालेज आवंटित, देखें विषयानुसार आवंटन की सूची , pdf में करें डाउनलोड

 TGT Allocation of Institutions: टीजीटी चयनितों को कालेज आवंटित, देखें विषयानुसार आवंटन की सूची , pdf में करें डाउनलोड

प्रयागराज : सूबे के एडेड इंटर कालेजों में शिक्षकों के खाली पद जल्द भर जाएंगे। इसके मद्देनजर टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर)-2021 के तहत चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-2021 के चयनित अभ्यर्थियों के कालेज आवंटन की सूची जारी कर दी है। जिसे जो कालेज मिला है उसे नाम के साथ जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बीते दिनों


उक्त भर्ती का परिणाम जारी किया था। इसमें 12,610 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बोर्ड के उपसचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन एवं जीव विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों की कालेज आवंटन की सूची अपलोड की गई है। चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर कालेज आवंटन की सूची अपलोड है।
* Allocation of Institutions (Advt. No. 02/2021 PGT) *

* Allocation of Institutions (Advt. No. 01/2021 TGT) *

कोई टिप्पणी नहीं