Header Ads

शिक्षक हितों की उपेक्षा कर रही सरकार

 शिक्षक हितों की उपेक्षा कर रही सरकार

उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनरायन गुट) की मंडलीय बैठक रविवार को एएस जुबली इंटर कालेज में हुई। इस दौरान संघ के सदस्यता विस्तार के साथ ही शिक्षक हितों से जुडे अनेक विषयों पर चर्चा की गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमलएसी चेतनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों को शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध के लिए


कमर कस कर तैयार रहना चाहिए। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिलाए जाने का ज्वलंत प्रश्न उठाते हुए पुरानी पेंशन की बहाली का भरोसा दिलाया और इसके लिए धरना-प्रदर्शन किए जाने की बात कही। संघ के प्रदेश मंत्री व जुबली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मंडलीय मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष विनय सिंह, पंकज श्रीवास्तव, डॉ. भूपेश कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्र, लालबिहारी पटेल, अरूण कुमार, डॉ. विजय कुमार दूबे, हरिप्रसाद, श्रीश श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार गुप्ता आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं