Header Ads

विद्यालयों की स्थिति खराब मिलने पर जिम्मेदारों को जमकर पड़ी फटकार

 विद्यालयों की स्थिति खराब मिलने पर जिम्मेदारों को जमकर पड़ी फटकार

ज्ञानपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को भदोही ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय ऊंचेठा और प्राथमिक विद्यालय दुलमदासपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रधानाध्यापक अमृतलाल, शिक्षामित्र बृजेश कुमार मौर्य को नोटिस जारी किया गया।


इसी क्रम में विद्यालयों की स्थिति खराब मिलने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार पड़ी। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान से सहयोग लेकर कायाकल्प योजनांतर्गत अधूरे कार्यों को पूरा करने, साफ-सफाई, पेयजल, रंगाई पुताई का प्रस्ताव तैयार कराया जाए। वहीं बिना ऑनलाइन अवकाश लिए अनुपस्थित मिले सहायक शिक्षक श्याम बहादुर सिंह का एक दिन का वेतन भुगतान रोका। मध्यान्ह भोजन में सब्जी, चावल का मानक परखकर रसोइयों को एप्रेन ग्लब्स पहनकर मध्याह्न भोजन बनाने को कहा। 

कोई टिप्पणी नहीं