Header Ads

जनपद के 34 बीएलओ का रोका मानदेय/वेतन, 69 सुपरवाईजर से जवाब तलब

 जनपद के 34 बीएलओ का रोका मानदेय/वेतन, 69 सुपरवाईजर से जवाब तलब

गोंडा। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 34 बीएलओ का उपजिलाधिकारी हीरालाल ने एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही 69 सुपरवाइजरों को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। एसडीएम ने बताया कि 22 नवंबर को तहसील सभागार में विधान सभा क्षेत्र करनैलगंज के बूथों पर नियुक्त बूथ लेबल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित था।


जिसमें विभिन्न बूथों पर तैनात 34 बीएलओ अनुपस्थित रहे। सरकार के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का एक दिवस का मानदेय/वेतन रोकने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है।

जिसमें शिक्षामित्र मालती देवी, रजनी, जगदीश प्रसाद, सफाई कर्मचारी जाकिर हुसैन, रंजीत कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, सुनील कुमार, जगदमा प्रसाद शर्मा, मिथिलेश मिश्रा, जुबेर मुस्तफा, कमल किशोर सिंह, रोजगार सेवक पुत्ती लाल, रेखा सिंह, सुनील कुमार यादव, रामकुमार, श्याम किशोर व आंगनबाड़ी कार्य कत्री मंजू श्रीवास्तव, सुनीता, सुषमा सिंह, आशा सिंह, उर्मिला सुनीता सिंह, मीना निषाद फूलमती, रेखा श्रीवास्तव, पुष्पा मिश्रा, आशा देवी, रेखा रानी, पूनम श्रीवास्तव, सुमित्रा देवी, ऊषा देवी गिरीश नन्दिनी, नीतू देवी, सुनीता देवी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं