Header Ads

बीएसए से बोले नवनियुक्त शिक्षक- साहब, वेतन न मिला तो फीकी हो जाएगी दिवाली

 बीएसए से बोले नवनियुक्त शिक्षक- साहब, वेतन न मिला तो फीकी हो जाएगी दिवाली

फतेहपुर। जुलाई में भर्ती 32 शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। इन लोगों ने बीएसए से मांग की है कि वह तीन नहीं तो कम से कम एक माह का ही वेतन दिला दें। ताकी वे दिवाली मना  सकें।
प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की प्रक्रिया में जिले में 32 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इनको अभी तक स्कूलों का आवंटन नहीं हुआ है केंद्र से संबद्ध हैं। इनमें कई शिक्षक कानपुर, प्रयागराज,रायबरेली से आते जाते हैं


प्रत्येक शिक्षक का तीन से चार सौ रुपए प्रतिदिन का खर्च है। चार महीने में नगर संसाधन केंद्र इस मौके पर बलराम, विपिन आने जाने में प्रत्येक शिक्षक को बिहारी, निरंजन देव, कौशलेंद्र म 20 से 25 हजार रुपये खर्च हो चुका है मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय त्रिपाठी के नेतृत्व मे यह शिक्षक बीएसए संजय कुशवाह से मिले और आर्थिकतंगी की दुहाई देकर प्रत्येक शिक्षक का तीन से चार कम से कम एक महीने का वेतन सौ रुपये प्रतिदिन का खर्च है मांगा।

कोई टिप्पणी नहीं