Header Ads

विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्यमंत्री पल्टूराम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पेंशन बहाल किए जाने व पदोन्नति प्रक्रिया अतिशीघ्र शुरु किए जाने सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की गई है।


राज्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बुढ़ापे में दवा, पानी एवं गुजारा के लिए एक मात्र सहारा पेंशन है। शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। डीबीटी कार्य शिक्षकों से न कराकर अन्य स्रोतों कराया जाए जिससे शिक्षक अपने मूल दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से कर सकें।

विगत कई वर्षों से रिक्त प्राधानाध्पक पद पर प्राथमिक एवं उप्रा विद्यालयों में पदोन्नति प्रक्रिया अतिशीघ्र शुरू की जाए। अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करते हुए आकांक्षी जनपदों से भी स्थानांतरण किया जाए।
पूर्व की भांति परिषदीय विद्यालयों में पितृ विसर्जन का अवकाश घोषित किया जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति परिषदीय शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाए। दूर दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे शिक्षकों को प्रोत्साहन हेतु अतिरिक्त भत्ता दिया जाए।
रसोइयों के मानदेय भुगतान हेतु बजट आवंटन तत्काल किया जाए। अल्प मानदेय में कई वर्षों से परिषदीय विद्यालयों को अपनी सेवा दे रहे शिक्षामित्रों को उनकी योग्यता अनुसार नियमित किया जाए।
राज्यमंत्री ने शिक्षकों की उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, जिला महामंत्री तुलाराम गिरी, मसूद आलम अंसारी, मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार द्विवेदी, प्रदीप चौहान, सुभाष मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, विनोद चौहान, अमरजीत सिंह, पंकज श्रीवास्तव, सत्यप्रिय सिंह, जटाशंकर यादव व मुकीम खान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं