Header Ads

डीबीटी के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में किया प्रदर्शन

 डीबीटी के विरोध में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में किया प्रदर्शन

मथुरा। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को डीबीटी के विरोध स्वरूप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में महानिदेशक के नाम ज्ञापन बीएसए को दिया गया।



जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत ने कहा कि जब तक शिक्षा विभाग संसाधन उपलब्ध नहीं कराएगा तब तक डीबीटी के साथ अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों का विरोध भी जारी रहेगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। शिक्षक नेता शिवराज सिंह ने कहा कि शिक्षक अभी भी नहीं जागे तो आने वाला समय बहुत कठिन होने वाला है।

जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण व कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने तुगलकी फरमानों का विरोध करने की अपील की। धरने में मंडल अध्यक्ष नृत्य गोपाल दुबे, राजीव पचौरी, हरीश चौधरी, शिव पचौरी, मुरारी लाल शर्मा, देवेंद्र कौशिक, बाबू लाल मिश्रा, नीलम गौड़, रश्मि शर्मा, विजय शर्मा, बलवीर सिंह, सुधीर सोलंकी, रमाकांत शर्मा, महेश अग्रवाल, नरेंद्र कृष्ण गौतम आदि शामिल रहे।
मोटर साइकिल रैली आज
कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन की घोषणा की जा चुकी है। इसके अंतर्गत पांच अक्तूबर को आंदोलन के प्रथम चरण में दोपहर दो बजे बीएन फोद्दार इंटर कॉलेज में कर्मचारी एवं शिक्षक सभा करेंगे। तदोपरांत मोटर साइकिल रैली के कॉलेज से राजीव भवन होकर कलक्ट्रेट प्रांगण में पहुंचेगी। यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं