Header Ads

संस्कृत कालेजों में पंजीकरण बढ़ा, शुल्क की तारीख यथावत

 संस्कृत कालेजों में पंजीकरण बढ़ा, शुल्क की तारीख यथावत

लखनऊ:उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण चल रहा है। परिषद के सचिव राधाकृष्ण तिवारी ने छात्र-छात्राओं के पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है लेकिन, शुल्क


जमा करने की तारीख यथावत है। इससे विद्यालयों में असमंजस है साथ ही शुल्क जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से 976 विद्यालय संचालित हैं जहां पर प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओं के लिए आनलाइन पंजीकरण चल रहा है। कक्षा आठ, नौ व दस के छात्र-छात्राओं से 250 व कक्षा 11 व 12 के लिए 350 रुपये परीक्षा शुल्क जमा होना है। परिषद सचिव ने एक से 20 अक्टूबर तक चले पंजीकरण की तारीख बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया है। आदर्श संस्कृत विद्यालय शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित कृष्ण मोहन शुक्ल ने बताया कि परिषद ने पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है लेकिन, शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तय है।

कोई टिप्पणी नहीं