Header Ads

01 नवंबर से BLO फिर लगेंगे काम पर, मतदाता सूची का शुरू होगा पुनरीक्षण

 01 नवंबर से BLO फिर लगेंगे काम पर, मतदाता सूची का शुरू होगा पुनरीक्षण

चित्रकूट। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत एक नवंबर से होगी। इसके साथ ही पूरे नवंबर में दावे और आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद इनका निस्तारण किया जाएगा। बूथ स्तर पर आपत्तियां लेने के लिए विशेष तिथियां भी निर्धारित की गई हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि एक नवंबर को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन होगा। इसके बाद एक से 30 नवंबर तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। इस बीच 7, 13, 14, 21 व 28 नवंबर को बूथ लेबल एजेंट व राजनीतिक पार्टियों के दावे-आपत्तियां लेने के लिए विशेष तिथियां निर्धारित हैं। आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम शामिल कराने के लिए निर्धारित प्रारूप-6 के साथ एक रंगीन फोटो जमा करना अनिवार्य है। संशोधन के लिए प्रारूप-8 के साथ एक रंगीन फोटो व प्रविष्ट को अनयंत्र रखने के लिए प्रारूप-8 क के साथ दो रंगीन फोटो जमा करेंगे। जिन मतदाताओं का पहचान पत्र नष्ट हो गया, खो गया है या फिर उनके पास नहीं है वह फार्म-8 में अपना पूरा ब्योरा भरकर संबंधित तहसील कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त करके डुप्लीकेट पहचान पत्र प्राप्त कर

कोई टिप्पणी नहीं