Header Ads

प्रदेश सरकार का सपना साकार करने में जुटे शिक्षक: बीएसए

 प्रदेश सरकार का सपना साकार करने में जुटे शिक्षक: बीएसए

बहराइच । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर परिसर में मासिक समीक्षा बैठक प्राचार्य उदय राज की अध्यक्षता में शुरू हुई। जबकि मुख्य अतिथि के रूप मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता मौजूद रहे।

इस दौरान ब्लाकवार शैक्षणिक समीक्षा में समस्त ब्लाको के एसआरजी, एआरपी ने प्रजेन्टेशन करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता सहित तमाम बिन्दुओ पर जानकारियां दी। इस मौके पर डायट प्राचार्य ने कहा कि शासन की ओर से तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिससे शिक्षा की अलख बेहतर ढंग से जलती रहे। जबकि बीएसए ने कहा कि जिम्मेदार सभी अपने दायित्वो के निवर्हन मे पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहे और शिक्षको को तमाम पहलुओ से अवगत भी कराते रहे, जिससे स्कूलो की छुटपुट खामियां भी दूर होती रहे। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को पंख लगाने व कायाकल्प सहित तमाम कार्यो को बेहतर ढंग से संचालित कराने मे भी अपनी जिम्मेदारी निभाये, जिससे शिक्षा के क्षेत्र मे बहराइच पहले पायदान पर पहुंच सके। इस मौके पर बीईओ बलहा रमन सिंह, कैसरगंज के फूलचन्द्र मौर्य सहित अन्य बीईओ व डॉयट मेन्टर, एसआरजी, एआरपी बलहा के आनन्द श्रीवास्तव, आशीष कुमार मिश्रा, असलम वारसी, लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी, के०के० मिश्रा, राकेश मौर्या, निर्मल शुक्ला, सुनील कुमार, दुर्गेश द्विवेदी, अश्विनी शुक्ला, बृजेश श्रीवास्तव, अमित पाठक आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं