Header Ads

जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पद की परीक्षा हेतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी, देखें वेबसाइट का लिंक

 जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पद की परीक्षा हेतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी, देखें वेबसाइट का लिंक

प्रयागराज। जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पद की परीक्षा सूबे के मंडल मुख्यालयों पर होगी। इसके लिए कुल 688 केंद्र बनाए गए हैं। सहायक अध्यापक पद की परीक्षा के लिए 3 लाख 33 हजार और प्रधानाध्यापक पद पर 19,500 हजार अभ्यर्थी हैं। प्रधानाध्यापक पद की द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा के लिए इन्हीं 688 केंद्रों में 49 केंद्रों पर द्वितीय पाली की परीक्षा आयोजित होगी।


सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा- 2021 का प्रवेश जारी कर दिया गया है। पीएनपी की निर्धारित वेबसाइट http//updeled.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र अपलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा सूबे के मंडल मुख्यालयों पर आयोजित होगी। 17 अक्तूबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 688 केंद्र बनाए गए हैं। सहायक अध्यापक की परीक्षा एक पाली में सुबह दस से साढ़े बारह बजे के बीच संपन्न होगी। जबकि प्रधानाध्यापक की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से साढ़े बारह की परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण योग्यता की अंतिम सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूलप्रति उच्च प्राथमिक स्तर के उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र लाना होगा। इसके बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का भली भांति अध्ययन जरूर कर लें।


कोई टिप्पणी नहीं