Header Ads

परिषदीय विद्यालयों में समय सारणी से होगी पढ़ाई

 परिषदीय विद्यालयों में समय सारणी से होगी पढ़ाई

गाजीपुर: कोरोना काल में पटरी से उतरी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई कार्ययोजना तैयार करेंगी। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई में लगातार सुधार के लिए विभाग की ओर से नए-नए कवायद शुरू किए जा रहें है। इसके मुताबिक, बेसिक के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता पर पूरा फोकस है। अब छूटे हुए कोर्स को पूरा करने के साथ ही स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई टाइम-टेबिल से होगी। इसमें कौन शिक्षक किस क्लास के बच्चों को कौन सा विषय पढ़ाएगा, यह भी तय किया जाएगा।


जनपद का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं हों, इसके लिए बीएसए हेमंत राव ने सभी शिक्षकों को अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय में बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। इसके अलावा सभी स्कूल की समय सारिणी होगी। इसमें कौन शिक्षक किस क्लास के बच्चों को कौन सा विषय पढ़ाएगा यह तय किया जाएगा। कक्षावार इसकी समय सारिणी बनेगी और इसी के अनुसार पढ़ाई भी कराई जाएगी। जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। समय सारणी के अनुसार निर्धारित क्लास का समय पूरा होने पर घंटी बजेगी, जिससे शिक्षक दूसरी कक्षा में जाकर पढ़ाएंगे। प्रेरणा लक्ष्य भाषा व गणित पर विशेष जोर रहेगा। शिक्षक को योग्यता के आधार पर कक्षा आवंटित किया जाएगा। ऐसा नहीं है कि कोई शिक्षक जूनियर में है तो वह कक्षा दो, तीन, चार में नहीं पढ़ा सकता है या प्राथमिक का शिक्षक कक्षा सात-आठ की क्लास नहीं ले सकता है। शिक्षक की पढ़ाने में योग्यता, विषय की रुचि के अनुसार क्लास में पढ़ा सकेंगे। इससे पढ़ाने में भी शिक्षक का मन लगेगा और शिक्षा का स्तर भी ऊंचा होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि पिछले दो सालों से आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे हैं। इससे कक्षा एक व दो में जो बच्चे आए हैं, उनको प्री प्राइमरी की शिक्षा देनी है। वहीं बच्चों को स्कूल में बैठाना, खेल-खेल में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए महिला शिक्षिकाओं को कक्षा एक व दो की क्लास टीचर पढ़ाने पर पूरा जोर देंगी। महिला शिक्षिकाएं इन छोटे बच्चों को आसानी से सिखा सकेंगी। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाएग। इस प्रत्येक माह रिजल्ट भी देखा जाएगा। बच्चे के प्रत्येक माह परीक्षा कराकर शिक्षा में होने वाले विकास की भी जांच की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं