Header Ads

राशन की दुकान चलाने पर शिक्षामित्र की संविदा समाप्त, बीएसए ने की यह कार्रवाई

 राशन की दुकान चलाने पर शिक्षामित्र की संविदा समाप्त, बीएसए ने की यह कार्रवाई


बलिया- शिक्षामित्र के साथ ही राशन की दुकान चलाने पर शिक्षा दुबहड़ प्राथमिक विद्यालय के सरांक के शिक्षामित्र जितेंद्र पाठक की संविदा निरस्त कर दी गई है।

बीएसए शिवनारायण सिंह ने यह कार्रवाई डीएसओ की रिपोर्ट पर की है दुबहडीपटखौली गांव निवासी पंकज पाठक ने इसकी शिकायत डीएम से की थी। डीएम ने बीएसए को मामले की जांच का आदेश दिया| अलग-दुबह ड़ीओ ने जांच रिपोर्ट ने शिकायत सही पाई थी। डीएसओ ने भी रिपोर्ट में पुष्टी को भी डीसी समाजिक सहभागिता नुरुल हुदा ने बताया कि शासन से दोहरा देहरा लाभ लेने के दोषी जितेन्द्र की संविदा तत्काल प्रभाव से बीएसए ने निरस्त कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं