Header Ads

सिविल सेवा अभ्यर्थियों को मास्क अनिवार्य: यूपीएससी

 सिविल सेवा अभ्यर्थियों को मास्क अनिवार्य: यूपीएससी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि रविवार को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यíथयों के लिए मास्क पहनना व शारीरिक दूरी समेत कोविड-19 से बचाव के अन्य दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। उन्हें परीक्षा हाल व परिसर में व्यक्तिगत स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा। हालांकि, जरूरत के अनुरूप अधिकारी के कहने पर पहचान की पुष्टि के लिए अभ्यर्थियों को फेस मास्क हटाना होगा।


यूपीएससी की तरफ से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, ‘अभ्यर्थी पारदर्शी बोतल में हैंड सैनिटाइजर साथ रख सकते हैं। सभी अभ्यíथयों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।’ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले संकाय सदस्यों ने अभ्यर्थियों को आखिरी समय में तनाव में न आने की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं