Header Ads

बीमार शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाने का किया विरोध

 बीमार शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाने का किया विरोध

हसनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उप जिलाधिकारी से मिला।

बीमार शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाने का किया विरोध



चिकित्सा एवं अन्य अवकाश पर गए शिक्षकों/ शिक्षिकाओं की ड्यूटी बीएलओ कार्य से हटाई जाए। बीमार चल रहे शिक्षक बीएलओ की ड्यूटी नहीं कर सकते।




जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने बताया कि कुछ शिक्षक गंभीर रूप से से बीमार चल रहे हैं और कुछ महिला शिक्षिकाएं प्रसूति अवकाश एवं बाल्यकाल देखभाल अवकाश पर चल रही है। ऐसे में उनकी ड्यूटी बीएलओ कार्य में लगा दी गई है, जो कि न्यायसंगत नहीं है।

उन्होंने उप जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहां कि उक्त शिक्षक/ शिकाओं को बीएलओ ड्यूटी से कार्य मुक्त  किया जाए और उनके स्थान पर अन्य शिक्षक, कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई जाए। यहाँ गंगेश्वरी ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हसनपुर होमपाल चौहान, दिलीप तोड़ीवाल, गजेंद्र सिंह गुड्डू गौतम, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं