Header Ads

बीएड प्रवेश: तीसरे चरण में 38 हजार से ज्यादा को मिली सीट

 बीएड प्रवेश: तीसरे चरण में 38 हजार से ज्यादा को मिली सीट

लखनऊ। प्रदेश के सरकारी व निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही बीएड प्रवेश काउंसलिंग के तीसरे चरण के सीट आवंटन का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित कर दिया गया। तीसरे चरण में कुल 38,841 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है।


संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है उनको 10 अक्तूबर तक अपना सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करना है।

जिन अभ्यर्थियों को आवंटित सीट का शुल्क 5000 से कम है, उन्हें लविवि की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवंटन प्रपत्र आदि डाउनलोड करना होगा। अन्य आवंटित अभ्यर्थियों को लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि जमाकर अपना आवंटन प्रपत्र आदि डाउनलोड करना होगा। इसमें असफल होने पर अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं