Header Ads

स्कूल में नहीं मिला दिव्यांग शौचालय, जताई नाराजगी

 स्कूल में नहीं मिला दिव्यांग शौचालय, जताई नाराजगी

गोंडा : शासन से जांच के लिए नामित सहायक शिक्षा निदेशक ( सेवाएं) ने शनिवार को दूसरे दिन भी परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। झंझरी व नगर क्षेत्र के स्कूलों में कायाकल्प के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। दिव्यांग शौचालय न होने पर नाराजगी जताई।


सहायक शिक्षा निदेशक महेश प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय रानीपुरवा का निरीक्षण किया। यहां दिव्यांग छात्रों के लिए शौचालय नहीं बना था। यहां व्यवस्था के संबंध में जानकारी हासिल की। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालय छावनी सरकार, इमामबाड़ा व जानकीनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर का निरीक्षण किया।

यहां कायाकल्प के 19 बिंदु के बारे में पूछा। छात्र व शिक्षक उपस्थित, मध्यान्ह भोजन रजिस्टर देखा । अवकाश अवधि में दिए गए खाद्य सुरक्षा भत्ता को लेकर जानकारी प्राप्त की। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि स्कूलों का भ्रमण किया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं