Header Ads

पंचायत सहायकों को बीस के बाद मिलेंगे नियुक्ति पत्र

 पंचायत सहायकों को बीस के बाद मिलेंगे नियुक्ति पत्र

प्रतापगढ़ जिले के उन प्रधानों को झटका लगा है, जिन्होंने शासनादेश की अनदेखी करके अपनी बहू भतीजी और बेटे का चयन पंचायत सहायक के पदों पर किया था। अफसरों ने ऐसे सभी प्रस्तावों को रद करते हुए दूसरे स्थान पर रहने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर दिया है। जिले में चयनित पंचायत सहायकों को 20 सितंबर के बाद नियुक्ति पत्र मिलेगा।


जिले में इन दिनों पंचायत सहायकों की भर्ती की जा रही है। 23 ग्राम प्रधान ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक चयन करके प्रस्ताव ही नहीं दिया है। डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को फोनकर दो दिन के अंदर प्रस्ताव मांगा है। इन दिनों डीपीआरओ कार्यालय में मुहिम चलाकर सिर्फ पंचायत सहायकों की भर्ती का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके बाद भी प्रधानों और सचिवों की मनमानी जारी
है। सोमवार को शिवगढ़ विकास खंड के चकसारा गांव निवासी दिव्यांग महिला ने शिकायत थी कि पात्र होने के बाद भी उसका चयन नहीं किया जा रहा है। इधर, ब्लॉक और डीएम के पास आईं शिकायतों के बाद ऐसे सभी प्रस्तावों को रद कर दिया गया है, जिनमें प्रधानों और चयन समिति में शामिल सदस्यों ने अपनी बहू, बेटे

और भतीजी का चयन कर लिया था। डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी सोमवार को मातहतों के साथ ग्राम पंचायतों से आए प्रस्तावों की बारीकी से जांच करते रहे। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव जिलास्तरीय चयन समिति से अनुमोदन कराने के बाद ग्राम पंचायतों वापस भेजे जाएंगे। इसके बाद ग्राम पंचायतें चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं