Header Ads

शिक्षकों को मिलने वाले भत्ते छीन रही है सरकार

 शिक्षकों को मिलने वाले भत्ते छीन रही है सरकार

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लेखा परिसर में धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी डीआइओएस को सौंपा। 12 सूत्री मांगों को लेकर जुटे शिक्षकों ने सरकार पर उपेक्षा और हतोत्साहित करने का आरोप लगाया।


संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि सरकार शिक्षक और कर्मचारी विरोधी कदम उठा रही है। कुछ देने के जगह जो सुविधाएं पहले से मिली हैं उन्हें भी छीना जा रहा है। पहले पेंशन छीनी गई। उसके बाद वित्तविहीन शिक्षकों को मिला मानदेय छीन लिया गया। अब शिक्षकों के प्रति श्रमिक भाव रखते हुए विद्यालयों की समय अवधि 8:30 घंटे करने का अव्यवहारिक आदेश जारी किया गया है। यदि अव्यवहारिक आदेश जल्द नहीं वापस हुए तो संगठन फोरम बनाकर अगले छह महीने तक लगातार संयुक्त आंदोलन करेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा. सुनील कुमार शुक्ल, इमरान खान, डा. देवी शरण त्रिपाठी, डा. अरुण कुमार चौबे, डा.आद्या प्रसाद मिश्र आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं