Header Ads

1000 में बेचा यूपी बोर्ड प्राइवेट परीक्षा फार्म, हंगामा

 1000 में बेचा यूपी बोर्ड प्राइवेट परीक्षा फार्म, हंगामा

प्रयागराज : यूपी बोर्ड के व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए फार्म वितरण शुरू हो गया है। जिले के 15 केंद्रों पर फार्म बिक रहे हैं और 14 सितंबर तक इसे भरा जा सकता है। जीजीआइसी कटरा में 806 रुपये का फार्म 1000 हजार रुपये में बेचने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था। हंगामा बढ़ता देख वहां पर पुलिस भी बुलानी पड़ी। फिलहाल अधिक मूल्य पर फार्म बिक्री के आरोप को जीजीआइसी प्रिंसिपल ने निराधार बताया।


छात्रों ने बताया कि सोमवार को उन्हें परीक्षा का प्रति फार्म के बदले 1000 रुपये लिए गए। हंगामा करने पर फार्म वितरण बंद हो गया था। हालांकि मंगलवार को 206 रुपये में ही फार्म दिए गए। इस संबंध में प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह ने कहा कि अधिक शुल्क वसूली का आरोप गलत है। हाईस्कूल या इंटर मीडिएट में एक विषय से जो परीक्षा देना चाहते हैं उनकी फीस 206 रुपये है। दो विषय की 412 रुपये। तीन विषय से फार्म भरने पर 618 रुपये और इंटर मीडिएट के सभी विषयों से फार्म भरने पर 806 रुपये शुल्क निर्धारित है। हाईस्कूल के सभी विषयों के लिए यह शुल्क 706 रुपये है। कुछ विद्यार्थियों को गलत फहमी हो गई कि उनसे अधिक शुल्क लिया गया। जो अन्य आरोप लगाए जा रहे हैं वह मेरे खिलाफ पेशबंदी हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ छात्रों का फोन आया था। अधिक शुल्क का मामला संज्ञान में नहीं है।

15 केंद्र से बिकेंगे फार्म : जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज फाफामऊ, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नन्दौत फूलपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज कमलानगर, राजकीय बालिका इंटर कालेज हंडिया, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैदाबाद, राजकीय बालिका इंटर कालेज धनूपुर, राजकीय बालिका इंटर कालेज मुंगारी करछना, राजकीय इंटर कालेज सुरुवांदलापुर, राजकीय इंटर कालेज बेरी, राजकीय बालिका इंटर कालेज जसरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज नारीबारी से फार्म खरीदे और भरे जा सकते हैं।

कटरा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्राविधिक कला विषय के लिए आवेदन पत्र खरीदने के लिए कतार में खड़े छात्र ’ जागरण

इंटरमीडिएट फार्म का रेट

’ 206 रुपये एक विषय के लिए

’ 412 रुपये दो विषय के लिए

’ 618 रुपये तीन विषयों के लिए

’ 806 रुपये सभी विषयों के लिए

हाईस्कूल फार्म का रेट

’ 706 रुपये में

कोई टिप्पणी नहीं