Header Ads

महिला शिक्षामित्रों ने पीएम और सीएम को भेजी राखी, सहायक शिक्षक बनाने के लिए नियमावली में संशोधन की मांग

 महिला शिक्षामित्रों ने पीएम और सीएम को भेजी राखी, सहायक शिक्षक बनाने के लिए नियमावली में संशोधन की मांग

बस्ती। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के महिला शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को राखी भेजकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया है।



रक्षाबंधन के साथ भेजे पत्र में शिक्षामित्र संगीता चौधरी, माया, नीतू सिंह, रमावती पटेल, अर्चना यादव, विजय लक्ष्मी, कमलावती, संगीता, रंजीता, निशा यादव, सीमा गौड़ आदि ने कहा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में शिक्षामित्रों को तीन माह के भीतर न्यायोचित समस्याओं के की लिखित घोषणा की थी। शिक्षामित्रों ने विश्वास किया और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, लेकिन शिक्षामित्रों के सहायक शिक्षक बनने के मार्ग में कई बाधाएं खड़ी कर दी गई। उन्होंने शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए प्रक्रिया को सहज बनाते हुए नियमावली में संशोधन करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं