Header Ads

रमसा के तहत नियुक्त शिक्षकों को आठ माह से नहीं मिला वेतन

 रमसा के तहत नियुक्त शिक्षकों को आठ माह से नहीं मिला वेतन

लखनऊ। प्रदेश में रजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को आठ माह से वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षकों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार से शिक्षकों को वेतन का नियमित भुगतान करने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि राजकीय


इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों को नियमित वेतन मिल रहा है। पर, जो शिक्षक राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत हैं, उन्हें 8 माह से वेतन नहीं मिला है। इसका कारण बजट का अभाव बताया जा रहा है। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। राजकीय शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष छाया शुक्ला ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मांग की है कि रमसा के तहत नियुक्त शिक्षकों को नियमित बेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा है कि इस समस्या का समाधान रमसा का वेतन नान प्लान में करने से हो जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए ऐसा प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं