Header Ads

जेईई मेन और नीट की मुश्किलें भी होंगी आसान

 जेईई मेन और नीट की मुश्किलें भी होंगी आसान-primary ka master

बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही शिक्षा मंत्रलय अब इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई मेन) और मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के


आयोजन से जुड़ी मुश्किलों को भी आसान बनाने में जुटा है। कोरोना के चलते दो साल से यह परीक्षाएं समय पर नहीं हो पा रही हैं। नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) ने इससे जुड़ा एक प्लेटफार्म तैयार भी कर लिया है, लेकिन अभी वह जेईई मेन और नीट को एक साथ कराने में सक्षम नहीं है। इस व्यवस्था को फुलप्रूफ भी नहीं माना जा रहा है। वहीं, जेईई मेन और नीट देने वाले सभी छात्रों तक कंप्यूटर और इंटरनेट की पहुंच न होना भी बड़ी चुनौती है। शिक्षा मंत्रलय इस समस्या को सुलझाने में पूरी ताकत से जुटा है। इन परीक्षाओं को छोटे ग्रुप और कामन सर्विस सेंटर के जरिये कराने पर भी विचार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं