Header Ads

यूपी बोर्ड का परिणाम 15 जुलाई तक, अंकों की फीडिंग लगभग पूरी

 यूपी बोर्ड का परिणाम 15 जुलाई तक, अंकों की फीडिंग लगभग पूरी- UP Board Result

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दोनों कक्षाओं के अंकपत्रों को लगभग तैयार कर लिए जाने का दावा किया गया है। परिषद के अधिकारियों के अनुसार 15 जुलाई तक अंकपत्र जारी कर दिए जाएंगे। अंकपत्र परिषद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजे जाएंगे और उसके एक सप्ताह के भीतर विद्यार्थियों को दे दिए जाएंगे।



यूपी बोर्ड कोरोना काल में भी परीक्षा परिणाम जारी किए जाने को लेकर अन्य बोर्डो से बढ़त बनाए हुए है। अधिकारियों का दावा है कि करीब 56 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही परिणाम घोषित होंगे। अधिकारियों के अनुसार स्कूलों से बच्चों के अंकों का ब्योरा परिषद को पहले ही भेजा जा चुका है। अंकों का कलकुलेशन चल रहा है। जुलाई के मध्य तक अंकपत्र की साफ्ट कापी तैयार कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, भौतिक रूप से जुलाई के अंत तक अंक पत्र वितरित करा दिए जाएंगे।

अंकों की फीडिंग लगभग पूरी हो चुकी है। हम 15 जुलाई तक यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर देंगे।

विनय कुमार पांडेय, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा परिषद

कोई टिप्पणी नहीं