Header Ads

शिक्षिकाओं ने मांगा तीन दिन का विशेष अवकाश

 शिक्षिकाओं ने मांगा तीन दिन का विशेष अवकाश


प्रयागराज :- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ओर से रविवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि प्रदेश में कार्यरत महिला शिक्षकों को तीन दिन की पीरियड लीव दी जाए। कहा कि उन दिनों महिलाओं की मानसिक एवं शारीरिक स्थित सामान्य दिनों से अलग होती है।

उन्हें आराम की जरूरत होती है। भारतीय संविधान के तहत सरकार कर्मचारी महिलाओं और युवतियों के कल्याण के लिए विशेष उपबंध कर सकती हैं। ऐसा बिहार सरकार पिछले 30 वर्षों से कर रही है। संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य, जिला अध्यक्ष वीथिका अमरनाथ, महामंत्री अपर्णा बाजपेई, पूनम गुप्ता, दुर्गावती मिश्रा, इंदु शर्मा ने अनामिका चौधरी को स्मृति चिह्न भी भेंट किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत कराएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं