Header Ads

पुरुष संवर्ग के विद्यालय में महिला शिक्षकों का तबादला करने से रोष

 पुरुष संवर्ग के विद्यालय में महिला शिक्षकों का तबादला करने से रोष

प्रयागराज : जीआइसी में 18 महिला शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इससे शिक्षकों में रोश है। उनका कहना है कि पुरुष संवर्ग के विद्यालय में महिला शिक्षकों को भेजना गलत है जब कि स्थानांतरण की मांग करने वाले पुरुष शिक्षकों के आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई।


राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज में आनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसी क्रम में 18 महिला संवर्ग की शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया। इसके लिए पुरुष संवर्ग के शिक्षकों ने भी आवेदन किया था, उनकी सुनवाई नहीं हुई। विद्यालय के सभी प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों की मांग है कि महिला संवर्ग की शिक्षकों को उनके संवर्ग के विद्यालय में समायोजित किया जाए। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) के खिलाफ शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं