Header Ads

डीएलएड प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षित प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे

 डीएलएड प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षित प्रमाण पत्र के लिए भटक रहे

प्रदेश के सरकारी एवं निजी डीएलएड कॉलेजों से डीएलएड 2017 बैच का प्रशिक्षण 2019 में पूूूूरा कर चुके प्रशिक्षुओं को अभी तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से प्रमाण पत्र नहीं मिला है। डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि प्रशिक्षण पूरा करने के दो वर्ष बीत जाने के बाद सरकार नई शिक्षक भर्ती के नाम पर चुप्पी साधे है, इस बारे में सरकार का रवैया निराशाजनक है।



डीएलएड प्रशिक्षित रोजगार के लिए जब निजी विद्यालयों अथवा दूसरे राज्यों में प्रयास करते हैं तो उन्हें अंकपत्र के साथ प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। प्रशिक्षितों का कहना है कि डीएलएड का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भी परीक्षा नियामक प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा। निजी डीएलएड कॉलेज वसूली के चक्कर में अंकपत्र भी नहीं दे रहे। डीएलएड 2017 के प्रशिक्षितों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी से 15 दिन के भीतर प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है। मांग करने वालो में पंकज मिश्रा, राहुल यादव,विनय प्रताप, आशीर्वाद, वसीम आदि रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं