Header Ads

'69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार दिया गया आरक्षण',सरकार ने कहा कुछ तत्व फैला रहे भ्रम-69000 Teacher bharti

 '69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार दिया गया आरक्षण',सरकार ने कहा कुछ तत्व फैला रहे भ्रम-69000 Teacher bharti

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियमानुसार आरक्षण देकर भर्तियां की गई हैं। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ तत्व गलत आंकड़े पेश कर भ्रम पैदा कर रहे हैं।


प्रवक्ता ने बताया कि 69,000 सहायक अध्यापक की भर्ती में सामान्य वर्ग के 34,589, अन्य पिछड़ा वर्ग में 18,598, अनुसूचित जाति में 14,459 और अनुसूचित जनजाति में 1.354 पद आरक्षित थे। इस आधार पर सामान्य वर्ग के 34,589 पदों के सापेक्ष चयनित सामान्य वर्ग के 20,301 अभ्यर्थी नियुक्त किए गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित 18,598 के सापेक्ष 31,228 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। अनुसूचित जाति के लिए 14,459 पद की तुलना में एससी वर्ग के 17,260 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अनुसूचित जनजाति के 1,354 पदों की तुलना में इस वर्ग के मात्र 211 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं