Header Ads

TGT-PGT प्रतियोगियों को तैयारी की चिंता, मांगा समय

 TGT-PGT प्रतियोगियों को तैयारी की चिंता, मांगा समय

माध्यमिक शिक्षा संवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी 2021 लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। इसके बाद प्रतियोगियों ने बोर्ड ने पूर्व के मापदंड के अनुसार तारीख घोषित किए जाने के दी माह बाद परीक्षा कराने की मांग की है। पीजीटी में 2595 व TGT में 12,603 पद की भर्ती निकली है। दोनों की भर्ती की तारीख 24 जून को


घोषित की गई। टीजीटी की सात-आठ अगस्त व PGT के अभ्यर्थियों की परीक्षा 77 व 18 अगस्त को प्रस्तावित है। प्रतियोगी मोर्चा अध्यक्ष विक्की खान का कहना है कि परीक्षा ताराख कम से कम 60 दिन पहले घोषित करने का नियम है। लेकिन, इस बार उसका पालन नहीं किया गया। इसी कारण बोर्ड के सचिव से मिलने का समय मांगा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं