Header Ads

बीएड प्रवेश: कई जिलों के डिप्टी व नोडल समन्वयक बदले

 बीएड प्रवेश: कई जिलों के डिप्टी व नोडल समन्वयक बदले


लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। कोविड की चपेट में आने की वजह से कई जिलों में डिप्टी नोडल अधिकारी और डिप्टी नोडल समन्वयक बदल दिए गए हैं। वहीं, परीक्षा केंद्रों को बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।


लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में 5,91,252 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। विश्वविद्यालय ने 19 मई को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित की थी, लेकिन कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था। अब शासन ने प्रवेश परीक्षा की नई तारीख 18 जुलाई तय की है। इसको ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू की है। प्रवेश परीक्षा की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि कई जिलों में डिप्टी व नोडल समन्वयक का कोरोना से निधन हो गया। वहीं, कुछ प्रभावित हो गए, जिससे उन्होंने परीक्षा करा पाने में असमर्थता जताई। ऐसे में वहां दूसरे डिप्टी नोडल समन्वयक बनाए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों से उनकी पसंद के अनुसार परीक्षा के लिए जिलों का विकल्प मांगा गया था। डेटा सभी जिलों के कोआर्डिनेटर को भेज दिया गया है, इसी आधार पर सेंटर तय किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं