Header Ads

वेतनवृद्धि से तीन हजार करोड़ का बोझ

 वेतनवृद्धि से तीन हजार करोड़ का बोझ

राज्यकर्मियों को मिलने वाले तीनों महंगाई भत्ते का योग करीब 11 फीसदी बन रहा है। जिसके अगले महीने जुलाई बन में मिलने की उम्मीद है।


केंद्र सरकार जैसे ही डीए व डीआर देने की अधिसूचना जारी करेगी उसके बाद राज्य सरकार भी इसकी घोषणा कर देगी। डीए और वेतन वृद्धि के बजट का इंतजाम भी किया गया है। बताया जाता है कि जुलाई में डीए / डीआर और वेतन वृद्धि के भुगतान पर खजाने पर 3000 करोड़ का भार आएगा।

वहीं जुलाई 2021 का डीए/डीआर भी करीब चार फीसदी बन रहा है। बताया जाता है कि केंद्र सरकार डीए / डीआर के इस किश्त का भुगतान अक्तूबर नवंबर तक देने की तैयारी में है। इसके बाद ही जनवरी 2022 के डीए/डीआर का भुगतान करने का समय आ जाएगा । इस प्रकार विधानसभा चुनाव तक तीन बारडीए और सालाना वेतनवृद्धि के रूप में वेतन बढ़ोत्तरी का सुख मिलेगा। सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने कहा है कि इसका आदेश जल्द जारी किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं