Header Ads

डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की स्क्रूटनी के लिए मांगे अंक

 डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की स्क्रूटनी के लिए मांगे अंक

प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उप्र प्रयागराज ने बीटीसी 2013, 2014 व 2015 और डीएलएड 2017 व 2018 चतुर्थ सेमेस्टर की स्क्रूटनी (अंकानुसंधान) के लिए आनलाइन आवेदन मांगा गया है। इन परीक्षाओं का परिणाम नौ अप्रैल को घोषित किया गया था।


सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्यो और डीएलएड कालेज प्राचार्यो व प्रबंधकों को इस संबंध में मंगलवार को निर्देश भेजा है। प्रशिक्षु अधिकतम दो प्रश्नपत्र में ही स्क्रूटनी के लिए आनलाइन आवेदन कर सकता है। डीएलएड 2018 में 52 हजार से अधिक व 2017 बैच में करीब 3385 प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण थे। आवेदन पत्र 14 जून से 15 जुलाई तक भरे जाएंगे। संबंधित डायट 16 जुलाई तक आवेदन को स्वीकार या निरस्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं