Header Ads

महिला ग्राम प्रधानों को जागरूक बनाने के लिए दें प्रशिक्षण

 महिला ग्राम प्रधानों को जागरूक बनाने के लिए दें प्रशिक्षण

लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने यहां स्थापित महिला अध्ययन केंद्र की मदद से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन व स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। सोमवार को उन्होंने वचरुअल बैठक के माध्यम से डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), लखनऊ व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु की समीक्षा की।


राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए कि वह स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें।

कोई टिप्पणी नहीं