Header Ads

परिषदीय स्कूलों को लेवल वन में लाएंगे : बेसिक शिक्षा मंत्री

 परिषदीय स्कूलों को लेवल वन में लाएंगे : बेसिक शिक्षा मंत्री


लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि आगामी वर्षों में परिषदीय स्कूलों को भारत सरकार की परर्फोमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रैंकिंग में लेवल वन (ग्रेड 1 प्लस प्लस) में लेकर आएंगे।


उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं में विकास के लिए लागू योजनाओं का परिणाम है कि 2017 18 में यूपी के परिषदीय स्कूल 603 अंकों के साथ ग्रेड-5 पर थे, जबकि 2019-20 में 804 अंकों के साथ ग्रेड-1 में आ गए हैं। यूपी ने सीखने की क्षमता, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं, अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के बच्चों के शैक्षिक स्तर और प्रशासनिक कार्य में अच्छी प्रगति हासिल की है।

कोई टिप्पणी नहीं