Header Ads

कोरोना से बेसिक शिक्षा विभाग के 1,474 कार्मिकों की हुई मौत

 कोरोना से बेसिक शिक्षा विभाग के 1,474 कार्मिकों की हुई मौत

लखनऊ : कोरोना के कारण बेसिक शिक्षा विभाग में 1,474 कार्मिकों की मौत हुई है। वहीं एक अप्रैल 2020 से अब तक नॉन कोविड कारणों से विभाग में 812 कार्मिकों की मृत्यु हुई है। हालांकि मृत कार्मिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने में विभाग फिसड्डी साबित हुआ है।


कार्मिक विभाग द्वारा मांगी गई सूचना के क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से शासन को बुधवार को यह जानकारी दी गई है। कोविड के कारण जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या समूह ‘ग’ के कार्मिकों की है। जिसके 1,248 कर्मचारियों ने दम तोड़ा है जिनमें ज्यादातर शिक्षक हैं। मृत कार्मिकों में शिक्षामित्रों अनुदेशकों की संख्या 172 है। समूह ‘घ’ यानी चतुर्थ श्रेणी के 47 कार्मिकों की कोविड से मृत्यु हुई है। कोरोना से छह खंड शिक्षा अधिकारियों और समूह ‘क’ के एक अधिकारी ने भी जान गंवाई है।

कोई टिप्पणी नहीं