Header Ads

12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला छात्र हित में: मोदी

 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला छात्र हित में: मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार द्वारा इस साल सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद करने का निर्णय एक व्यापक परामर्श प्रक्रिया के बाद लिया गया और यह छात्रों के हित में सबसे अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देश भर से कई तरह के फीडबैक मिले उन्हीं के आधार पर यह छात्र-हितैषी निर्णय लिया गया।


मप्र, उत्तराखंड, राजस्थान व गुजरात में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के बाद कई राज्यों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद करने का निर्णय लिया है। ऐसा करने वालों में मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान व गुजरात शामिल हैं। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में परीक्षाएं रद करने के निर्णय पर कानूनी मुहर मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी। उधर, इस संबंध में उत्तर प्रदेश, गोवा, बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर व महाराष्ट्र भी जल्द निर्णय लेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाएं रद करने का निर्णय लिया गया था। इसके एक दिन बाद बुधवार को मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी की परीक्षाएं रद कर दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं