Header Ads

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त

 फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रही शिक्षिका बर्खास्त

बलिया। शैक्षिक प्रमाणपत्रों में कूट रचना कर वर्ष 2009 से नौकरी कर रही शिक्षिका ममता कुमारी को बेसिक शिक्षाधिकारी शिवनारायण सिंह ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया। वह प्रावि छोटकी विषहर में तैनात थी। एसटीएफ लखनऊ की ओर बीएसए को पत्र भेजकर शिक्षिका के शैक्षिक प्रमाणपत्रों में कूटरचना की बात कही गई थी।

एसटीएफ के पत्र का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने ममता कुमारी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में ममता ने कहा कि एसटीएफ ने गलत सत्यापन किया है, पुनः सत्यापन कराया जाए। इसके बाद बीएसए की ओर से निर्धारित सुनवाई के समय पर शिक्षिका ने अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति एबं स्वप्रमाणित छाया प्रतियां प्रस्तुत की। एसटीएफ के पत्र से मिलान किए जाने पर पाया गया कि शिक्षिका के इंटरमीडिएट के अंकपत्र में त्रुटि थी। इसके बाद उसकी सेबा समाप्त कर दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं